Satna में फर्जी कागजात से वाहन फाइनेंस कराने वाले Chitrakoot के तीन आरोपित गिरफ्तार, 60 लाख रुपये की कार बरामद

Chitrakoot News : मध्यप्रदेश जिला सतना की नयागांव थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश जनपद चित्रकूट के रहने वाले तीन युवक को दबोचा है। जो कूट रचित अभिलेख तैयार कर कार फाइनेंस करते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से 60 लाख कीमत की सात कार भी बरामद की है।

पुलिस ने यह कार्रवाई फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर की है। सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जिला सीधी के टोढ़ी निवासी विजय कुमार तिवारी महेंद्रा फाइनेंस में काम करते हैं। उनका कार्यालय नयागांव थाना क्षेत्र में त्रिपाठी लाज के ऊपर है।

उन्होंने तहरीर दी थी कि जनपद चित्रकूट के कर्वी कोतवाली के रानीपुर भट्ट निवासी कंचन सिह पुत्र रज्जू सिह ने सात ऋणखाता ग्राहियों के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर व आपराधिक षंडयत्र कर सात कार (चारपहिया) वाहनों का फाइनेंस करवाकर लगभग 60 लाख रुपये की संपति का गबन किया है।

जिसकी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। नयागांव थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित की तलाश में कई जगहो पर रेड डाला। गुरुवार को मास्टर माइंड कंचन सिंह समेत अन्य आरोपित पहाड़ी थाना के अशोह में रहने वाले शैलेंद्र सिह पुत्र रावेंद्र सिंह व सरधुवा थाना के अरछा बरेठी निवासी धीरेंद्र सिह पुत्र अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया।

सभी के कड़ाई के पूछताछ की गई तो कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वित्तीय ऋण सुविधा का लाभ लेकर खरीदे गए सात वाहन अलग-अलग कंपनी के बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के हैंं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष बरकडे व अजीत सिंह (सायबर सेल प्रभारी), सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, एसपी बागरी रहे। 

Author:

Deputy Editor

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?