Puja Path Rules

Puja Path Rules: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. घर की मंदिर में लोग रोजाना नियमित रूप से पूजा-पाठ करते हैं. कुछ घरों में सुबह और शाम दोनों समय नियमित रूप से पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. हालांकि सुबह के समय की जाने वाली पूजा और शाम के समय की जाने वाली पूजा की विधि में कई भिन्नताएं हैं. शास्त्रों के मुताबिक जो लोग शाम के समय भी पूजा करते हैं उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

शाम की पूजा के लिए फूल नहीं तोड़ने चाहिए 

सुबह के समय भगवान की पूजा में ताजे फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन शाम की पूजा के लिए फूल नहीं तोड़ने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, शाम के समय फूल तोड़ना अशुभ होता है इसलिए शाम के समय पूजा में भगवान को फूल अर्पित नहीं करना चाहिए.

शाम की पूजा में न बजाएं शंख और घंटी 

सुबह की पूजा में शंख और घंटी जरूर बजानी चाहिए क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है लेकिन शाम की पूजा में घंटी और शंख बजाना नहीं बजाना चाहिए. माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद देवी-देवता सोने चले जाते हैं और शंख या घंटी की आवाज से उनके आराम में खलल पड़ता है.

सूर्यदेव की पूजा न करें

शास्त्रों में सुबह-सुबह सूर्यदेव की पूजा करने और उन्हें जल चढ़ाने का विधान है. कभी भी सूर्यास्त के बाद सूर्यदेव की पूजा नहीं करनी चाहिए, ये शुभ नहीं माना जाता है. इसके अलावा शाम की पूजा में कभी भी तुलसी का प्रयोग ना करें. सूर्यास्त के बाद तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए.

Author:

Deputy Editor

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?