Noida twin towers demolition: ग्रेटर नोएडा की तरफ बढ़ी धूल, मलबा भी कई मंजिल ऊंचा, 6.30 बजे के बाद मिलेगी घरों में एंट्री

Noida twin towers demolition: ग्रेटर नोएडा की तरफ बढ़ी धूल, मलबा भी कई मंजिल ऊंचा, 6.30 बजे के बाद मिलेगी घरों में एंट्री

Noida twin towers demolition: नोएडा के सेक्टर-93 में मौजूद सुपरटेक ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाद अब प्रदूषण को काबू करने को कोशिश चल रही है. अधिकारियों ने कहा है कि अगले 10 से 12 घंटे बेहद अहम है. फिलहाल हवा का रुख ग्रेटर नोएडा की तरफ है. धूल का असर कम नहीं होने पर हेलिकॉप्टर से छिड़काव हो सकता है

नोएडा के सेक्टर 93 (Noida Sector 93) में ‘भ्रष्टाचार का टावर’ कहे जा रहे सुपरटेक ट्विन टावर (Twin Towers) अब मलबे में तब्दील हो चुके हैं. ब्लास्ट का बटन दबाने के बाद महज 9 सेकंड में 30 व 32 मंजिला करीब 103 मीटर ऊंची इमारतें कंक्रीट के ढेर में तब्दील हो गई. आसपास की किसी बिल्डिंग को नुकसान नहीं पहुंचा है. अब इसके बाद पूरी कोशिश इस धमाके से उठे मलबे और धूल के कारण प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ने को लेकर की जा रही है.

फिलहाल हवा का रुख ग्रेटर नोएडा की तरफ होने से माना जा रहा है कि नोएडा और दिल्ली के रिहायशी इलाकों पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं होगा, लेकिन अगले 10 से 12 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि शाम 6.30 के बाद स्थिति को देखकर आसपास की बिल्डिंगों के लोकल रेजीडेंस को उनके घर जाने की परमिशन दी जाएगी.

Author:

Deputy Editor

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?