मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में MMS कांड आने के बाद इस मामले पर जमकर हंगामा हुआ. रात 2 बजे से ये हंगामा शुरू हुआ और सुबह तक चला है. जानिए क्या है पूरा मामला.
मोहाली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में रात 2 बजे से शुरू हुआ बवाल सुबह तक चला. यहां एक लड़की पर आरोप है कि उसने हॉस्टल की 5 से 6 छात्रों का नहाते वक्त वीडियो (Video) बनाया और उसको अपने जान पहचान वाले लड़के के पास भेज दिया. इस मामले पर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर (University Campus) में जमकर हंगामा काटा. इसके बाद एमएमएस (MMS) बनाने वाली लड़की को पुलिस (Police) के हवाल कर दिया गया है.
पुलिस ने इस लड़की के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. बताया जा रहा है कि ये लड़की काफी लंबे समय से छात्राओं का नहाते वक्त का वीडियो बना रही थी और अपने जानने वाले युवक के पास भेजती थी. इस युवक ने ये वीडियो इंटरनेट पर डाल दिए थे जो वायरल हो गए. जब छात्राओं ने अपने वीडयो इंटरनेट पर देखे तो वो दंग रह गईं.
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर लगा लीपा पोती का आरोप
वहीं, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर इस मामले को दबाने का आरोप भी लग रहा है. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत मैनेजमेंट से की थी लेकिन मैनेजमेंट ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस बात से भड़के स्टूडेंट्स ने कल रात यूनिवर्सिटी का घेराव कर नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर बुलाया गया.
पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
हंगामा इतना बढ़ गया कि सिक्योरिटी गार्ड ने मैन गेट बंद कर दिया और पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया. गुस्साए छात्रों ने पुलिस की पीसीआर वैन को ही पलट दिया और पुलिस को छात्रों पर लाठीचार्ज करनी पड़ी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का इस मामले पर कहना है कि जिस लड़के को वीडियो भेजे गए हैं, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. इंटरनेट से छात्राओं का वीडियो हटवाने के लिए पंजाब सरकार और पुलिस हरकत में आ गई है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट देश मोर्चा न्यूज