Highlights
- अगस्त महीने के पहले संडे को मनाते हैं ‘फ्रेंडशिप डे’
- इस ‘फ्रेंडशिप डे’ अपने दोस्त को कराएं ख़ास महसूस
Friendship Day 2022: आज फ्रेंडशिप डे है। यह हर साल भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। वहीं, दुनियाभर में जुलाई महीने के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे का मुख्य मकसद दोस्त के प्रति सम्मान, स्नेह और आभार प्रकट करना होता है। दोस्त को स्पेशल अहसास कराना है। इस मौके पर लोग अपने बेस्ट फ्रेंड को स्पेशल गिफ्ट्स देकर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं। मार्केट में कई प्रकार के गिफ्ट्स मौजूद होते हैं, उनमें से कुछ चुनकर आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपने दोस्त को इस फ्रेंडशिप डे के दिन क्या गिफ्ट करें तो आप इस आर्टिकल को पढ़ लीजिये, हमे उम्मीद यही आपको बेहतर आईडिया मिल जायेगा।
Friendship Day 2022
डेकोरेटिव आइटम
अगर आपका फ्रेंड घर के डेकोरेशन पर अधिक ध्यान देते हैं तो आप उन्हें घर को सजाने वाले डेकोरेटिव आइटम गिफ्ट कर सकते हैं जिनमें फोटो फ्रेम, वुडन चेयर, या फिर क्यूट क्यूट पिलो गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप अपने दोस्त की तस्वीर भी प्रिंट करा सकते हैं। आजकल आसानी से दुकानदार पिलो या कुशन पर टेक्स्ट लिख लेते हैं। यह गिफ्ट आपके फ्रेंड के दिल को छू जाएगा।
Friendship Day 2022
कोट्स वाले टी शर्ट्स
आजकल कोट्स वाले टी शर्ट्स बहुत ट्रेंड में हैं। कॉलेज जाने वाले यूथ इस तरह के फंकी टीशर्ट को पहनना पसंद करते हैं। इसलिए अपने दोस्त को ख़ास महसूस कराने के लिए आप उन्हें कोट्स वाले टी शर्ट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Friendship Day 2022
लाफिंग बुद्धा
आप अपने दोस्त को लाफिंग बुद्धा भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने दोस्त को लाफिंग बुद्धा गिफ्ट कर स्पेशल फील करा सकते है। लाफिंग बुद्धा से इंसान अपने जीवन में काफी पॉजिटिव फील करता है। साथ ही नकरात्मकता दूर रहती है। इसके अलावा, टाई, गिफ्ट कार्ड्स, वॉच, वॉलेट आदि यूजफुल गिफ्ट्स भी दे सकते हैं।
Pratiksha Tondwalkar: 37 साल पहले जिस बैंक में लगाती थीं झाड़ू, आज वहीं हैं ‘असिस्टेंट जनरल मैनेजर’
Friendship Day 2022
कॉफी का मग
आजकल कॉफी मग बहुत ज़्यादा ट्रेंड में है। ऑफिस में भी लोग जन्मदिन पर कॉफी मग देते हैं। इस मग पर आप अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए उसकी तस्वीर के साथ खूबसूरत मैसेज क्रिएट करा सकते हैं। मार्केट में बेस्ट फ्रेंड के लोगो वाले मग और कई तरह के क्रिएटिव मग उपलब्ध हैं।
Friendship Day 2022
प्लांट करें गिफ्ट
अगर आपका दोस्त नेचर या प्लांट लवर है, तो आप उन्हें सुंदर-सा ग्रीन प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने दोस्त को इंडोर या आउटडोर प्लांट गिफ्ट करें। इससे वातावरण शुद्ध रहेगा और घर की शोभा भी बढ़ेगी।