जर्मनी के मिस्टर हंस ने किया चित्रकूट का भ्रमण

जर्मनी की टीम ने मोटरसाइकिल से किया चित्रकूट भ्रमण

चित्रकूट। भगवान राम की पावन स्थली चित्रकूट मैं अमावस्या के मौके पर जर्मनी की मिस्टर हंस जो अपने 13 सदस्यीय टीम के साथ मोटर साईकल राजदूत से भारत भ्रमण करने निकले है | जिसके तहत आज उन्होंने चित्रकूट की पावन धरा पर आकर भगवान कामतानाथ के दर्शन किए । मिस्टर हंस की मीडिया (दैनिक समय जगत) के जिला ब्यूरो मनोज श्रीवास्तव से बातचीत में बताया कि हम आज भगवान राम के 14 वर्ष वनवास के धरा चित्रकूट में पधारे हैं हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि आज हम चित्रकूट की पावन धरा पर पहुंचे सके | यहां के सौंदर्य एवं पर्यावरणीय छटा को देखकर हम भाव विभोर हैं | हमें चित्रकूट बहुत ही सुंदर लगा जिसमें हनुमान धारा, सती अनसूया, रामघाट ,एवं कामतानाथ परिक्रमा प्रमुख है | इस प्रकार देखा जाए तो हमारे देश के ही नहीं अपितु सारी दुनिया के लोग हिंदुस्तान की पौराणिक कलाकृतियों एवं स्थलों को प्रमुखता से देखना पसन्द करते है | चित्रकूट के पर्यटन पर्यावरणीय परिपेक्ष में देखा जाए तो एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा क्योंकि यहां की जलधारा अमृत के समान है जिसमें लाखों-करोड़ों प्रकार की जड़ी बूटियों का समावेश है | भारत सरकार चित्रकूट को बहुत जल्द हवाई सेवा उपलब्ध करवाने वाली है जिससे कि विदेशी पर्यटक सीधे चित्रकूट की धार्मिक नगरी में लैंड होकर यहां की धार्मिक कलाकृतियों का आनंद उठा सकेंगे जिससे यहां के विलक्षण कलाकृतियों व हस्तशिल्पयों को रोजगार एवं उनको अपनी प्रतिभा को बढ़ाने का एक बड़ा बाजार पर्यटन से ही प्राप्त हो सकेगा ।

Author:

Deputy Editor

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?