चित्रकूट में मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे बड़ा हादसा हो गया है। यहां बोलेरो और जनरथ बस की आपस में टक्कर हो गई है। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में यूपी के बांदा में रहने वाले एक युवक की भी मौत हो गई है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक ही परिवार के मरने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे। ये सभी मध्य प्रदेश के पन्ना से प्रयागराज अस्थि विसर्जन करने आए थे। अस्थि विसर्जन करके मध्य प्रदेश वापस लौट रहे थे।