बांदा में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं | लोग एक-दूसरे से हेलमेट मांग डलवा रहे पेट्रोल, डीएम ने जारी किया आदेश

बांदा में जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को आदेश दिए हैं कि बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल नहीं दिया जाए। जिसकी वजह से अब लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। जब लोग बिना हेलमेट के जाते हैं तो उन्हें पेट्रोल देने से मना कर दिया जाता है। जिसकी वजह से वो एक दूसरे से हेलमेट लेकर अपनी गाड़ियों में तेल डलवा रहे हैं।

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद का है। जहां पर जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप मालिकों को आदेश दिए हैं कि बिना हेलमेट बाइक और बिना सीट बेल्ट लगाए कार सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। इसका पालन पेट्रोल पंप के कर्मचारी बखूबी से करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग हेलमेट लगाए तो नहीं आते लेकिन एक दूसरे से हेलमेट मांग कर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल जरूर भरवा लेते हैं।

हेलमेट लगाए कुछ लोगों ने जहां इस अभियान को सराहनीय बताया वहीं कुछ लोगों ने कहा कि प्रशासन मनमानी कर रहा है। कई पेट्रोल पंपों में तो कर्मचारियों और ग्राहकों से विवाद भी हुआ। वहीं तमाम लोगों ने ईंधन के खातिर दूसरों से उधार हेलमेट मांगने में कोई संकोच नहीं दिखाया।

दरअसल जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जारी निर्देश में कहा कि यदि किसी भी पंप डीलर ने बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। ऐसे बाइक सवार दिखे जिन्हें पेट्रोल के अभाव में काफी दूर तक वाहन भी घसीटना पड़ा। किसी तरह आरजू मिन्नत कर जब दूसरे से हेलमेट मांगा तब उन्हें पेट्रोल नसीब हो सका।

Author:

Deputy Editor

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?