Ankita Murder Case

आरोपी पुलकित आर्य ने अंकिता के दोस्त को भी किया था गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

अंकिता हत्याकांड में अब सामने आया है कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अंकिता के दोस्त को भी गुमराह कर रहा था. जब पुष्प ने पुलकित को फोन कर अंकिता के बारे मे पूछा तो पुलकित ने कहा कि वह तुम्हारे तुम्हारे साथ तो नहीं चली गई. इतना ही नहीं, पुलकित ने कहा कि पुलिस सभी की कॉल डिटेल खंगालेगी कि किसने अंकिता से बात की.

‘अंकिता ने कहा था 8.30 बजे करेगी कॉल’
दरअसल, अंकिता जब पुलकित और बाकी 2 अन्य आरोपियों के साथ निकली थी, तब भी वह अपने दोस्त से बातचीत कर रही थी. अंकिता ने अपने दोस्त से कहा था कि वो 8:30 बजे कॉल करेगी. लेकिन जब अंकिता ने कॉल नहीं किया, तो उसके दोस्त पुष्प ने फोन मिलाया लेकिन अंकिता का फोन नहीं लग रहा था, इसके बाद पुष्प ने पहले पुलकित, फिर अंकित और फिर भास्कर को फोन लगाकर अंकिता के बारे में पूछा.

पुलकित ने कहा– तुम्हारे साथ तो नहीं गई अंकिता
बातचीत के दौरान पुलकित पुष्प से कहता है कि कहीं अंकिता तुम्हारे साथ तो नहीं चली गई. क्योंकि तुमसे वह लगातार बात कर रही थी.

इसके बाद पुष्प ने कहा कि मैं फिलहाल बहुत दूर हूं, अंकिता कैसे आएगी, तुम लोग उसकी तलाश करो, क्योंकि तुम लोग ही उसके साथ थे. वरना तुम लोगों को ही मुश्किल होगी. हत्याकांड के बाद पुलिस स्टेशन में बैठकर भी पुलकित अंकिता के दोस्त को गुमराह कर रहा था.

‘पुलिस खंगालेगी सभी के कॉल रिकॉर्ड’ 

दरअसल, अंकिता के गायब होने के दूसरे दिन पुष्प ने पुलकित आर्य को फोन किया था. पुलकित ने बताया कि वो पुलिस स्टेशन में बैठा हुआ है. अंकिता का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही पुष्प को भी डराकर चुप करवाने की कोशिश कर रहा था. पुलकित ने पुष्प से कहा था कि पुलिस सबका कॉल रिकार्ड खंगालेगी. अंकिता ने किस-किस से बात की थी, सब पता चल जाएगा

बता दें कि 18 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी की शनिवार सुबह चिल्ला नहर में लाश मिल गई. रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता पर हत्या का आरोप है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

Author:

Deputy Editor

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?