[espro-slider id=28]
Pathaan show: पर्दे पर दीपिका पादुकोण के ‘भगवा बिकिनी‘ में आते ही बवाल, माॅल में मारपीट से अफरातफरी
Pathaan Show in Bareilly: यूपी के बरेली में पठान फिल्म के शो के दौरान एक मॉल में जमकर बवाल हो गया. जैसे ही दीपिका पादुकोण के ‘भगवा बिकिनी‘ में बेशर्म वाला गाना आया हल्ला मच गया. इसी दौरान किसी शरारती तत्व ने कई तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. तभी दो गुटो में मारपीट के बाद अफरातफरी मच गई. दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. पूरे मॉल में मारपीट से हड़कंप मच गया और हर तरफ चीख–पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना बुधवार देर रात को हुई .
[espro-slider id=28]