हाजी जान मोहम्मद की 3 पत्नियां हैं. हाल ही में उनके घर 60वें बच्चे का जन्म हुआ है. हालांकि, उनके 60 बच्चों में से 55 ही जीवित हैं | जान मोहम्मद के 5 बच्चों की मौत जन्म के बाद हो गई थी. जान मोहम्मद पेशे से डॉक्टर हैं और उनका खुद का एक क्लिनिक भी है.
एक शख्स के घर 60वें बच्चे का जन्म हुआ है. यह शख्स पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा शहर का रहनेवाला है. साल 2023 के पहले ही दिन शख्स की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. शख्स ने बताया था कि उनका मकसद 100 बच्चे पैदा करने का है. खास बात यह भी है कि वह चौथी पत्नी की तलाश में भी लगे हुए हैं.
इस शख्स का नाम सरदार हाजी जान मोहम्मद है. उनकी तीन पत्नियां हैं. अब तक जन्म लिए 60 बच्चों में से हाजी जान के 5 बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं 55 बच्चे जीवित और स्वस्थ्य हैं. Desh Morcha News से बातचीत में जान मोहम्मद ने कहा कि वह नए साल पर बेटे के जन्म से बहुत खुश हैं. उन्होंने 60वें बच्चे का नाम हाजी खुशहाल खान बताया है.