Girlfriend ने की बेवफाई, प्रेमी ने Facebook Live कर ग्राइंडर से काट ली गर्दन

महारजगंज जिले में एक युवक ने फेसबुक लाइव कर ग्राइंडर से अपनी गर्दन काट डाली.

जानकारी के मुताबिक युवक का किसी युवती से  प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. FB लाइव के दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका के परिजनों पर जमकर खरी खोटी सुनाई. उस दौरान कई लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका भी पर वो नहीं माना. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की

यह घटना महराजगंज जिले में पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके की है बताया जा रहा है कि मृतक अपने गांव की रहने वाली एक लड़की से बेइंताह प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. जिससे वो नाराज हो गया और फेसबुक पर लकड़ी का नाम और परिजनों का नाम लेते हुए अपनी गर्दन काटी. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के खुदकुशी के सही कराणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Author:

Deputy Editor

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?