लखनऊ। 7 अप्रैल2024 को बेस्ट मेकअप अवार्ड शो एंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । गोल्डन ब्लॉसम इंपीरियल रिसॉर्ट्स में हुए इस कार्यक्रम में करीब 800 ब्यूटीशियनों ने भाग लेकर प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मॉडल एवं एक्ट्रेस सारा खान पहुंचीं।
प्रतियोगिता में बिदाई सीरियल में साधना का किरदार अदा करने वाली सारा खान ने तिंदवारी ( Banda ) की मानसी गुप्ता को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड से किया सम्मानित | वहीं मीडिया से बातचीत के बाद मानसी गुप्ता ने बताया की यहाँ तक की सफलता के पीछे उनके पति (शुभम)का बहुत बड़ा सहयोग रहा है । मौके पर Mallika-E-Awadh के चैयरमेन अनुपम तिवारी, ऑर्गनाइज़र श्वेता तिवारी डायरेक्टर गर्व तिवारी आदि मौजूद रहे।