31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों में होगी ठंड की छुट्टी

यूपी के स्कूलों में शीतकालीन छुट्‌टी की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी सरकारी स्कूलों में छुट्‌टी का ऐलान किया गया है। नए साल में मकर संक्रांति के बाद से स्कूलों में कक्षाओं का आयोजन होगा। इस संबंध में सभी जिलों को आदेश की कॉपी भेजी गई है।

यूपी के सरकारी स्कूलों में छुट्‌टी की घंटी बज गई है। स्कूलों में ठंडी की छुट्‌टियों की घोषणा कर दी गयी है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को छुट्‌टी के संबंध में जानकारी दे दी गई है। प्रदेश में अब ठंडी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार न्यूनतम तापमान गिर रहा है।

वहीं, सुबह में 8 बजे तक लोगों को भीषण ठंड का अहसास हो रहा है। इसको देखते हुए सरकार की ओर से स्कूलों को बंद किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन छुट्‌टियों की घोषणा की गई है। नए साल में 15 जनवरी से स्कूलों में कक्षाओं का आयोजन हो सकता है। हालांकि, ठंड की स्थिति को देखते हुए समीक्षा के बाद इसमें कुछ इजाफा भी हो सकता है।

deshmorchanews
Author: deshmorchanews

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?