हिन्दू जन जागरण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुख सागर पाठक (सागर स्वामी) ने दी शुभकामनाएं

गोण्डा – आज आवास विकास कालोनी में श्रीमती ललिता शुक्ला एवं हिन्दू जन जागरण परिषद् के जिला प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला कि अध्यक्षता में तथा सामायिक प्रदेश अध्यक्ष श्री दयानंद दास जी महाराज एवं बलरामपुर जनपद के अध्यक्ष जगदम्बिका मिश्र महामंत्री अजय सिंह खीरी लखीमपुर के जिला अध्यक्ष जे.ई.अजीत वर्मा तथा बहराइच ‘श्रवस्ती के पदाधिकारियों के उपास्थिति में बड़े हर्षोल्लास उल्लास के साथ हिन्दू नव वर्ष मनाया गया इस अवसर पर आये मुख्य अतिथि हिन्दू जन जागरण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुख सागर पाठक (सागर स्वामी) ने हिन्दू नव वर्ष संबंत 2081 बसंत नवरात्र की उपस्थिति सभी पदाधिकारी सदस्य गण एवं जनता को शुभकामनाएं दी श्री सुख सागर पाठक जी ने संबोधित करते हुए कहा कि देखो सनातनी हिन्दू नव वर्ष जब आता है तो ऋतु बसंत होती है हर पेड़ पौधे बनास्पति अपने पुराने पत्ते झाड़ कर नये पत्ते निकलते हैं किसान कि फसल पककर तैयार हो जाती है और नये वर्ष से ही मां नव दुर्गा का आगमन होता है हमें सनातनी हिन्दू को अपना ही नव बर्ष मनाना चाहिए न कि ईसाईयों का एक जनवरी हम आज अपने नव वर्ष से मां आदिशक्ति पराम्बा माता दुर्गा की तन मन से अराधना करनी चाहिए जो हमारे सभी कष्टों को दूर करती है हमें नौ दिन माता दुर्गा जी के नौ रुपों का पूजन करना चाहिए तथा प्रतिदिन श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ कन्या भोज के साथ करना कराना चाहिए आगे श्री पाठक जी ने कहा कि भारत में राजनीतिक पार्टियां तो बहुत है लेकिन सनातन हिन्दू धर्म हित मे हिन्दू धर्म कि रक्षा करने में सिर्फ और सिर्फ मात्र एक पार्टी है भाजपा जिसके शिव रुपी मां.प्रधानमंत्री मोदी जी तथा महाबली हनुमान रुपी मां.मुख्यमंत्री श्री योगी जी है जो सदा सनातन धर्म के हितार्थ के लिए ही सोचते हैं हमें भी तन मन से वोट और सपोर्ट भाजपा का ही करना चाहिए हमारे हर कार्यकर्ता भाजपा का प्रचार तन मन लगाकर जोर शोर से करें उपास्थिति हरिओम शुक्ला ‘ शिवम् शुक्ला ‘वायुअदन दूबे ‘ अखिलेश शुक्ला प्रिंस सिंह आदि जनता के साथ साथ मां अम्बे की तथा मोदी योगी के नारे लगाए

deshmorchanews
Author: deshmorchanews

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?