लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर बाद CISF की वर्दी पहनकर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को CISF जवान ने पकड़ लिया। CISF जवानों ने उसको सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस आरोपी युवक के फर्जी सीआईएसएफ जवान बनकर घूमने के चलते रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
एयर पोर्ट के गेट पर ले रहा था सेल्फी
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि शनिवार दोपहर चार बजे के करीब चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर में आगमन गेट के सामने सीआईएसएफ की वर्दी में मौजूद एक युवक मोबाइल से सेल्फी ले रहा था।
जिसे मोबाइल पर किसी को भेज रहा था। इसीदौरान वहां मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसको संदेह होने पर पकड़ लिया। वहां युवक से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह 2022 में CISF में भर्ती हुआ था, लेकिन भर्ती से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।
पूछताछ में बताया कि वह अपने गांव वालों पर रौब गाँठने के लिए CISF की वर्दी में अपनी फोटो खींच कर लोगों को भेजता था। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सचिन राठौर बताया। सचिन हरदोई के धर्मपुरा गांव का निवासी है। सचिन के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।