बाँदा जेल पहुंची मुख्तार अंसारी की बहू निखत

मुख्तार अंसारी से मिलने के लिए अब्बास अंसारी की पत्नी यानी उसकी बहू और पोता जेल पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्तार से मुलाकात की।जेल अधिहक्क ने बताया कि निखत को जेल मैनुअल के अनुसार मुलाकात कराई गई है। इसके बाद वह वापस चली गईं। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए सभी को अलर्ट किया गया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने भी बोलने से इंकार कर दिया।जेल प्रशासन के मुताबिक, मुलाकात के दौरान मुख्तार ने अपने पोते यानी निखत के बेटे को सीधे गोद में लेकर सीने से लगा लिया और कहा कि मैं बदनसीब दादा हूं। खुशियों की जगह तकलीफ दे रहा हूं। फिर पोते को प्यार किया। बहू निखत से कहा कि समय आने पर सब ठीक हो जाएगा, और वहीं पर सभी परिवार वालों का हाल चाल जाना। जेलर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि निखत ने मुलाकात की अर्जी डाली थी, जिसके बाद उनकी मुलाकात मुख्तार अंसारी से हुई है। निखत के साथ उनका बेटा भी था। CCTV के साथ-साथ सभी को सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट किया गया था। मुलाकात के बाद वह वापस लौट गईं।

deshmorchanews
Author: deshmorchanews

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?