चित्रकूट – पहाड़ी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कलवरिया के मजरा डुडौली के मुख्य रास्ता से निकलने के लिए कीचड़ से पुरा रास्ता भरा पड़ा है वहीं पर ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि इस मजरा में दो साल पूरे हो गए ग्राम प्रधान और सचिव आज तक नहीं आए सफाई कर्मी को प्रधान अपने घर का पूरा काम कराते हैं ग्रामीणों ने हजारों बार शिकायत की गई फिर भी आज तक कोई नहीं आया
रिपोर्टर
धर्मेन्द्र यादव देश मोर्चा न्यूज