पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 देश मोर्चा न्यूज

चित्रकूट – कल दिनांक 30.08.2022 की रात्रि को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गए।
(1) आईजीआरएस से सम्बन्धित लम्बित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र करायें।
(2) थानास्तर पर सीसीटीएनएस के अनुसार लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर, सभी को निर्देश दिये गये कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करे।
(3) प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई कर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराये।
(4) वर्कआउट हेतु शेष मुकदमों में शीघ्र वर्कआउट करें।
(5) वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
(6) कावड़ मेला के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित निर्देश दिये गये।
(7) जघन्य अपराध के अनावरण एवं थानों में लम्बित विवेचना का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।
(8) अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये।
(9) महिला सम्बन्धी अपराध का शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाये।
(10) मिशन शक्ति अभियान के तहत एण्टी रोमियों टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये।
(11) प्रतिदिन सायंकालीन पैदल गस्त के साथ-साथ दो पहिया पर बिना हेलमेट/शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।
(12) डग्गामार वाहनों सहित अनफिट वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए। मासिक अपराध गोष्ठी में शीतला प्रसाद पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर, भास्कर वर्मा क्षेत्राधिकारी राजापुर,क्षेत्राधिकारी ,राजकमल, एआरटीओ0,समस्त थाना/चौकी प्रभारी, प्रभारी रेडियो, प्रभारी सोशल मीडिया सेल, प्रभारी एलआईयू, प्रभारी यातायात, वाचक पुलिस अधीक्षक ,स्टेनों पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

Author:

Deputy Editor

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?