चित्रकूट में संदिग्ध दशा में युुुवक की मौत

चित्रकूट में संदिग्ध दशा में युुुवक की मौत:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चित्रकूट में संदिग्ध दशा में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत कबरई स्थित क्रेशर के पास होने की जानकारी होने पर पत्नी घटनास्थल पर पहुंची। पति के शव को लेकर घर आई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

deshmorchanews
Author: deshmorchanews

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?