चित्रकूट में कोहरे के साथ ही बढ़ी ठंड:तापमान में दर्ज हुई गिरावट, गेहूं की फसल के लिए लाभकारी
चित्रकूट कोहरे की चादर से ढका होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। यह कोहरे की चादर विशेषज्ञों ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है। फूलों वाली खेती के लिए कोहरा हानिकारक है।