01/06/2022 की रात रामनगर में रामसंवारे पाल के एक हत्यारे को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में रैपुरा थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार धारा 302 के साथ भेजा जेल अभी तीन की तलाश जारी
चलाई गई खबर????????
चार माह बीते चित्रकूट पुलिस नहीं लगा पाई कातिलों का पता
चित्रकूट जनपद के रैपुरा थानांतर्गत ग्राम रामनगर में 1 जून 2022 को 62 वर्षीय रामसंवारे पाल पुत्र महाबीर पाल की हुई थी धारदार हथियारों द्वारा बेरहमी से हत्या। पुलिस अब तक नहीं लगा पाई हत्यारों का पता
पीड़ित परिवार द्वारा चार लोगों पर नामजद लिखाई गई थी रिपोर्ट लेकिन नहीं की जा रही कोई ठोस कार्यवाही।
कहीं रैपुरा पुलिस द्वारा हत्यारों को बचाने की कोशिश तो नहीं??
थाना प्रभारी द्वारा हत्यारों से रुपये लेकर दिया जाता है छोड़
आये दिन हत्यारों द्वारा दी जाती है रामौतार पुत्र स्व रामसंवारे को जान से मारने की धमकी। हाँथ में हाँथ धरे बैठी चित्रकूट पुलिस
ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेंद्र यादव देश मोर्चा न्यूज